गाजियाबाद। एसआर के टेक्नालाॅजी ने 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी को 81 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। सेंट लारेंस एकेडमी ने टाॅस जीतकर एसआरके टेक्नालाॅजी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रति किया। एसआरके टेक्नालाॅजी की पूरी टीम 38.1 ओवर में 242 रनों पर सिमट गई। क्रिस यादव ने 94, गोविंद मित्तल ने नाबाद 38 व आर्यन ने 38 रनों की पारी खेली। गौरव मेहरा, ब्रायन झा, सिद्धार्थ कुमार व अनिकेत पोरवाल ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट लारेंस एकेडमी की टीम 32.4 ओवर में 161 रनों पर सिमट मैच 81 रनों से गंवा बैठी। देव दुबे ने 65 व आयुष सचदेवा ने 38 रनों की पारी खेली। आत्रे त्रिपाठी ने 4 व अरविंद वर्मा ने 2 विकेट लिए। क्रिस यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नालाॅजी: 10/242 ओवर 38.1, क्रिस यादव 94, गोविंद मित्तल 38 नाबाद, आर्यन 38, गौरव मेहरा 2/27, ब्रायन झा 2/36, सिद्धार्थ कुमार 2/39, अनिकेत पोरवाल 2/54
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 10/161 ओवर 32.4, देव दुबे 65, आयुष सचदेवा 38, आत्रे त्रिपाठी 4/29, अरविंद वर्मा 2/22