गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अहम लीग मुकाबले में रोहतक रोड़ जीमखाना ने टेलीफंकन क्रिकेट क्लब को 30 रनों से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर रोहतक रोड़ जीमखाना को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रोहतक रोड़ ने निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 363 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ध्रुव कौशिक ने 139 व श्रेष्ठ यादव ने 93 रनों की पारी खेली। मयंक अरोड़ा व निश्चय ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिए 363 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेलीफंकन क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 7 विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी और मैच 30 रनों से गंवा बैठी। मयंक रावत 75, सौरव देशवाल 74 व युगल सैनी ने 73 रनों की पारी खेली। दीपांशु गुलिया व दिगवेश ने 2-2 विकेट लिए। ध्रुव कौशिक को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोर्टस सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
रोहतक रोड़ जीमखाना: 3/363 ओवर 40, ध्रुव कौशिक 139, श्रेष्ठ यादव 93, अंकुश बैंस 58, निश्चय 1/58, मयंक अरोड़ा 1/51
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 7/333 ओवर 40, मयंक रावत 75, सौरव देशवाल 74, युगल सैनी 73, गुलिया 2/50, दिगवेश राठी 2/48