Sunday, December 22

यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में मिश्रा स्पोटर्स की आसान जीत

गाजियाबाद । तीसरे यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में मिश्रा स्पोटर्स ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को आसानी से 6 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। मिश्रा स्पोटर्स क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी की टीम 38.4 ओवर में 176 रनों पर सिमट गई। आदित्य यादव ने 39, अविजित त्यागी ने 39 व कार्तिक यादव ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली। विकास राजपूत, आदित्य प्रताप व तरनदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य मिश्रा स्पोटर्स क्लब ने 4 विकेट खोकर 37.4 ओवर में हासिल कर लिया। सम्यक जैन ने नाबाद 68, ऋषभ राना ने 35, कार्तिक त्यागी ने 28 रनों की पारी खेली। अविजित त्यागी 18 रन देकर 2 विकेट लिए। सम्यक जैन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 10/176 ओवर 38.4, आदित्य यादव 39, अविजित त्यागी 39, कार्तिक याद नाबाद 3, विकास राजपूत 2/18, आदित्य प्रताप 2/22, तरनदीप सिंह 2/38
मिश्रा स्पोटर्स क्लब: 4/180 ओवर 37.4, सम्यक जैन नाबाद 68, ऋषभ राना 35, कार्तिक त्यागी 28, अविजित त्यागी 2/18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *