Sunday, January 19

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टीएनएम एकेडमी को हराया

गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए लीग मैच में अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टीएनएम एकेडमी को 3 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर टीएनएम एकेडमी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रति किया। टीएनएम एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर बनाया। पीयुष कुमार ने 78 व रिदम ने 76 रनों की पारी खेली। अंकित चैाधरी ने 44 रन देकर 1 विकेट लिया।
जीत के लिए 268 रनों का स्कोर अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 39.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आदित्य सिसोदिया ने 68, भाव्य गोयल ने 67 व यशू प्रधान ने 50 रनों की पारी खेली। कार्तिक त्यागी, पृथ्वी त्यागी व सिद्धार्थ यादव ने 2-2 विकेट लिए। आदित्य सिसोदिया को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 8/268 ओवर 40, पीयुष कुमार 78, रिदम 76, अंकित चैाधरी 1/44
अम्बिका एम्सटर्डम क्रिकेट क्लब: 7/269 ओवर 39.4, आदित्य सिसोदिया 68, भाव्य गोयल 67, यशू प्रधान 50, अंकित चैाधरी नाबाद 38, कार्तिक यादव 3/29, पृथ्वी त्यागी 2/22, सिद्धार्थ यादव 2/51

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *