डीपीएल से सुर्खियों में आए मयंक रावत पर नजरें आईपीएल टीमों की
नई दिल्ली। दिल्ली प्रीमियर लीग का आयेाजन दिल्ली चयनकर्ताओं द्वारा नकारे गए टैलेंटिड खिलाड़ियों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है। इन्हीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी मयंक रावत जिन्हें दिल्ली चयनकर्ताओं ने लगातार दिल्ली टीम से नकारा, दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मयंक रावत गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर ईस्ट दिल्ली टीम की लगातार जीत में एक संकटमोचन की तरह काम कर रहे। धुआंधार बल्लेबाजी के लिए दिल्ली क्रिकेट में हमेशा छाए रहने वाले मयंक रावत अपने बल्लेबाजी के अलावा अपनी शानदार आफ स्पिन गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावति कर रहे हैं।
मयंक यादव के इस शानदार प्रदर्शन के आईपीएल टीमों की नजरें भी इस युवा प्रतिभाशाली आलराउंडर पर केंद्रित हुई है। मयंक रावत ने नार्थ दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट मात्र 58 रनों पर गिरने के बाद 37 गेदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेल ईस्ट दिल्...