Sunday, January 19

कूच बिहार ट्राफी: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का तमगा लगा कर खेले रहे खिलाड़ियों ने डूबाई दिल्ली की लंका

मेरठ । अति प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का तमगा लगा कर लगातार खेल रहे खिलाड़ियों ने दिल्ली क्रिकेट को शर्माशार करते हुए तीसरे मैच में दूसरी पारी की हार खाई। पहले मैच में कर्नाटक के खिलाफ अपने ही मैदान पर दिल्ली को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, हालांकि सौरव देशवाल की शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली उत्राखंड के खिलाफ शर्मनाक हार से तो बची पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मेरठ पहुंचते-पहुंचते दिल्ली की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की सांसे सूख गई, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी का ऐसा दम निकला कि दिल्ली को 1 पारी 21 रनों की शर्मनाक हार ही मिली।

पिछले 2 साल से मीडिया में सुर्खियों में छाए रहे रोनक बघेला एक दिवसीय अंडर 19 क्रिकेट में तो बूरी तरह असफल रहे ही साथ ही कूच बिहार ट्राफी के बड़े मैच कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के विरूद्व पूरी तरह असफल रहे। बल्लेबाजी में रोनक बघेला ने दोनों पारियों में मात्र 29 व गेंदबाजी करते हुए 46 ओवर फेंकते हुए मात्र 3 विकेट लिए। हालत ये रहे कि पृथ्वी रजन खन्ना दोनों पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल पाए, लगातार असफल साबित हो रहे यश भाटिया ने दो पारियों में मात्र 14 रनों का योगदान दिल्ली को दे पाए। यशवर्धन अबराॅय ने दो पारियों में 26 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड की टीम के खिलाफ दिल्ली को शर्मनाक हार से बचाने बाले सौरव देशवाल भी उत्तर प्रदेश के खिलाफ कमाल नहीं दिखा सके और दोनों पारियों में मात्र 48 रनों का ही योगदान दे पाए। दिल्ली ने पहली पारी में 294 व दूसरी पारी में मात्र 146 ही बनाए। जबकि उत्तर प्रदेश ने एक मात्र पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 471 रन बनाकर पारी घोषित की।
संक्षिप्त स्कोर:
दिल्ली पहली पारी:
10/249
उत्तर प्रदेश पहली पारी: 9/471
दिल्ली दूसरी पारी : 10/146

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *