Saturday, January 18

समीरन चक्रवर्ती टी-20: कास्मोपोलिटन की लगातार दूसरी जीत

अगरतला । कास्मोपोलिटन क्लब ने आसानी से सातदल संघ क्लब को 7 विकेट से हराकर समीरन चक्रवर्ती टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की। सातदल संघ क्लब की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रनों का मामूली स्कोर बनाया। आनंद भौमिक ने 36 व अबीर देबनाथ ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। बिक्रम देवनाथ ने 16 रन देकर 4, शंकर पाॅल ने 16 रन देकर 3 व दनवीर सिंह ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य कास्मोपोलिटन क्लब ने 15.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गेंद के शानदार शानदार प्रदर्शन करने वाले बिक्रम देबनाथ ने शानदार 71 रनों की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर:
सातदल संघ:
9/118 ओवर 20, आनंद भौमिक 36, अबीर देबनाथ नाबाद 35, बिक्रम देबनाथ 4/16, शंकर पाॅल 3/16
कास्मोपोलिटन क्लब: 3/120 ओवर 15.4, बिक्रम देबनाथ नाबाद 71, शुभम सूत्रधार 24, बच्चू मिया 1/14, काजल सूत्रधार 1/24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *