Saturday, January 18

समीरन चक्रवर्ती टी-20 क्रिकेट: कास्मोपोलिटन क्लब की मौचक पर आसान जीत

अगरतला। कास्मोपोलिटन क्लब मौचक क्लब को आसानी से 6 विकेट से हराकर समीरन चक्रवर्ती टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार शुरूआत की। कास्मोपोलिटन क्लब ने टाॅस जीतकर मौचक क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मौचक क्लब ने निर्धारित 20 और में 7 विकेट के नुकसान पर 97 रनों का स्कोर बनाया। प्रीतम दास ने 28 व विशाल खोखर ने अविजित 16 रनों की पारी खेली। सौरभ कर व चंदन राॅय ने 2-2 व धनवीर व आयुष चैाहान ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिए 97 रनों का लक्ष्य कास्मोपोलिटन क्लब ने मात्र 13.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सृजन आठवले ने शानदार नाबाद 64 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान सृजन ने 6 चैाके व 4 छक्के लगाए। विक्रम देवनाथ ने नाबाद 11 रनों की पारी खेली। राहुल मुरा सिंह ने 2 व रियाद हुसैन व दीप्तनु चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
मौचक क्लब:
7/97 ओवर 20, प्रीतम दास 28, विशाल खोखर नाबाद 16, चंदन राॅय 2/8, सौरभ खर 2/12, धनवीन 1/7, आयुष चैाहान 1/22
कास्मोपोलिटन क्लब: 4/104 ओवर 13.1, सृजन आठवले नाबाद 64, बिक्रम देबनाथ नाबाद 11, राहुल मुर्रा सिंह 2/25, दीप्तनु चक्रवर्ती 1/18, रियाद हुसैन 1/11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *