Saturday, January 18

समीरन चक्रवर्ती टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट: कास्मोपोलिटन क्लब की युनाइटेड फ्रैंडस पर रोमांचक जीत

अगरतला। समीरन चक्रवर्ती टी-20 टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में कास्मोपोलिटन क्लब ने युनाइटेड फ्रैंडस क्लब को 7 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की। कासमोपोलिटन क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का स्कोर बनाया। सृजन अठावले 58 गेंद पर 6 चैाकों व 7 छक्कों की मदद से 90 रनों की शानदार पारी खेली। समर्थ संघा ने 55 रनों की पारी खेली। अभिजीत सरकार ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युनाईटेड फ्रैंडस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी और रोमाचंक मैच 7 रनों से गंवा बैठी। बिक्रम देवनाथ ने 27 रन देकर 3, शंकर पाॅल ने 32 रन देकर 2 और आयुष चैाहान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर 1 विकेट लिया। अभिजीत सरकार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 व संतू सूत्रधार ने 37 रनों की पारी खेली।
संक्षिप्त स्कोर:
कास्मोपोलिटन क्लब: 5/186 ओवर 20, सृजन अठावले 90, समर्थ संघा 55, बिक्रम देवनाथ नाबाद 17, बाबुल डे 16, अभिजीत सरकार 2/26, प्रिंस राना 1/40, अभिजीत देबबर्मा 1/46
युनाईटेड फ्रैंडस क्लब: 8/179 ओवर 20, अभिजीत सरकार 43, संतू सूत्रधार 37, अंकित प्रताप सिंह 23, प्रिंस राना 18, बिक्रम देबनाथ 3/27, शंकर पाॅल 2/32, आयुष चैाहान 1/20, धनवीन सिंह 1/25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *