Tuesday, January 28

डीडीसीए चुनाव 2024: कीर्ति आजाद गु्रप को मैम्बर्स के समर्थन से चुनाव में गर्मी

नई दिल्ली। डीडीसीए चुनाव 2024 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी व विश्व विजेता टीम के खिलाड़ी कीर्ति आजाद चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद पर उम्मीदवारी रखते ही वर्तमान अध्यक्ष रोहन जेटली को भारी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो रोहन जेटली पिछले पांच साल से डीडीसीए अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और पिछले चुनावों में उनको कोई खास चुनौती नहीं मिली।
दिल्ली क्रिकेट में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार का पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने हमेशा विरोध किया है।

दिल्ली क्रिकेट में सलेक्शन का भ्रष्टाचार किसी से छुपा नहीं है। खिलाड़ी के साथ भेदभाव विगत सालों से चला आ रहा है। खिलाड़ी अंडर 16 से अंडर 19 का एक दो मैच खेल गायब होते रहे हैं और दिल्ली के टेलेंटिड खिलाड़ी मौके लिए तरसते रहे। इस बार डीडीसीए इलेक्शन में क्रिकेट के सलेक्शन में हो रहा भ्रष्टाचार अहम मुद्दा बन गया है। मैम्बर्स भी क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हो रहे भ्रष्टचार के साथ खड़े हो पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद को पूरा समर्थन दे रहे हैं।

दिल्ली जुनियर क्रिकेट में लगातार गलत खिलाड़ियों का सलेक्शन क्लब क्रिकेट को बरबाद कर रहा है, डीडीसीए की ओर से क्लब सेक्रेटरी तक की बातें को पिछले काफी सालों से नजरअंदाज किया जा रहा है। काफी क्लब इस बात से नाराज हो पूरी तरह कीर्ति आजाद गु्रप के समर्थन में खड़े हो रहे हैं, जिससे अध्यक्ष पद के मुकाबला जोरदार हो गया है।

डीडीसीए इलेक्शन 2024 में बड़ी सरगर्मी ने कम से कम दिल्ली क्रिकेट में काफी सालों से राज कर रहे लोगों की समझ में यह तो आ गया अब डीडीसीए में रहना है तो निष्पक्ष रूप से काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *