Saturday, January 18

आईपीएल 2024: सनराइर्जस से हारा मुंबई इंडियन्स, सवालों के घेरे में आई हार्दिक की कप्तानी

हैदाराबाद। आईपीएल 2024 के लीग मुकाबले में सनराइर्जस हैदाराबाद ने मुंबई इंडियन्स को रोमांचक मैच में 31 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांडया ने टाॅस जीतकर सनराइर्जस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सनराइर्जस ने आपीएल इतिहास के अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सनराइर्जन ने 20 ओवर मात्र 3 विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार था साथ ही बाउंड्री छोटी होने का लाभ भी बल्लेबाजों को मिला परन्तु जिस तरह हार्दिक पांडया ने जसप्रीत बुमराह का उपयोग किया हार्दिक की की कप्तानी में काफी कमियां नजर आई।

जिस समय ट्रेवस हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह ने पारी का चैाथा ओवर डालते हुए मात्र 5 रन दिये इसके बाद जसप्रीत बुमराह को हार्दिक ने गेंदबाजी के लिए 13वां ओवर दिया इस बीच ट्रेवस हेड व अभिषेक शर्मा अपना काम कर चुके थे। अभिषेक ने मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 23 गेंदों पर 3 चैाकों व 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली। ट्रेवस हेड ने 24 गेंदों पर 9 चैाकों व 3 छक्कों की मदद से 62 रनों की पारी खेली। पारी के अंत में
हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर 4 चैाकों व 7 छक्कों की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली। एडेन मार्कराम ने 28 गेदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। मुंबई के गेंदबाज पूरी तरह असफल हुए और जसप्रीत बुमराह को छोड़ अन्य सभी गेंदबाजो ने10 रन प्रति ओवर से ऊपर की औसत से रन दिए।


हालांकि मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया परन्तु उनका यह प्रयास 277 रनों के जीत के लक्ष्य से 31 रन दूर रहा। इशान किशन ने 34 ,रोहित शर्मा ने 26, तिलक वर्मा ने 64 और पारी के अंत में टिम डेविड 42 रनों की नाबाद पारी खेल कर लक्ष्य तक पहुंचने का भरसक प्रयास किया। सनराइजर्स के लिए पेट कमिंस व जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट लिए। अभिषेक शर्मा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।


संक्षिप्त स्कोर:

सनराइजर्स हैदाराबाद: 3/277 ओवर 20, हेनरिक क्लासेन नाबाद 80, अभिषेक शर्मा 63, ट्रेवल हेड 62, एडेन मार्कराम नाबाद 42, पीयुष चावला 1/34, हार्दिक पांडया 1/46
मुंबई इंडियन्स: 5/246 ओवर 20, तिलक वर्मा 64, टिम डेविड नाबाद 42, इशान किशन 34, पेट कमिंस 2/35, जयदेव उनादकट 2/47

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *