गाजियाबाद । लेफ्ट आर्म स्पिनर आयुष चैाहान की घातक गेंदबाजी 4/26 की बदौलत जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी आसानी से सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराकर 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। सेंट लारेंस एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सेंट लारेंस एकेडमी 33.5 ओवर में 174 रनों पर सिमट गई। आरूष दानी ने 63 व सूरज ने 39 रनों की पारी खेली। आयुष चैाहान ने घातक गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिए। सक्षम राॅय ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए।
जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी ने 31.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सक्षम राॅय ने 51, प्रतीक रमन ने 25 व आयुष चैाहान ने 10 रनों की नाबाद पारी खेली। अर्पित वर्मा व ब्रायन झा ने 3-3 विकेट लिए। सक्षम राॅय को स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी: 10/174 ओवर 33.5, आरूष दानी 63, सूरज 39, आयुष चैाहान 4/26, सक्षम राॅय 3/39, आयुष अग्रवाल 2/32
जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी: 7/175 ओवर 31.3, सक्षम राॅय 51, प्रतीक रमन 25, आयुष चैाहान नाबाद 10, अर्पित वर्मा 3/20, ब्रायन झा 3/41