नई दिल्ली। मारियों क्रिकेट क्लब ने दिल्ली ब्लूज क्रिकेट क्लब को 19 रनों से हराकर तीसरा दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। मारियो क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बनाया। रवि यादव ने 63 व नदीम खान ने 46 रनों की पारी खेली। जतिन कपूर ने 4 व ब्रिजेश यादव ने 2 विकेट लिए।
जीत के 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ब्लूज क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और मैच 19 रनों से गंवा बैठी। रतूल शर्मा ने 58 व शक्ति भाटी ने 56 रनों की पारी खेली। रोहित राज व नदीम खान ने 2-2 विकेट लिए।
टूर्नामेंट में मुख्य अथिति के रूप में जस्टिस राजीव सकधर उपस्थित रहे । जस्टिस सौरव बनर्जी, जस्टिस धर्मेश शर्मा, मोहित शर्मा (प्रेसीडेंट, दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन), जतिन सिंह (चेयरमैन) अन्य सम्मानीय अतिथि इस मौके पर उपस्थिति रहे। पुरूस्कार वितरिण श्याम शर्मा (सीनियर मैम्बर एजिक्यूटिव व डीएचसीबीए स्पोटर्स कमेटी मैम्बर दिल्ली हाईकोर्ट) द्वारा किया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
मारियो क्रिकेट क्लब: 9/189 ओवर 20, रवि यादव 63, नदीम खान 46, जतिन कपूर 4/47, ब्रिजेश यादव 2/24
दिल्ली ब्लूज क्रिकेट क्लब: 7/170 ओवर 20, रतूल शर्मा 58, शक्ति भाटी 56, रोहित राज 2/32, नदीम खान 2/11