Sunday, December 22

मिश्रा स्पोटर्स क्लब की टाइम्स आफ इंडिया पर डीडीसीए हाटवेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आसान जीत

नई दिल्ली। मिश्रा स्पोटर्स क्लब ने आसानी से टाइम्स आफ इंडिया को 47 रनों से हराकर डीडीसीए हाटवेदर क्रिकेट टॅर्नामेंट में आसान जीत हासिल की। टाइम्स आफ इंडिया ने टाॅस जीतकर मिश्रा स्पोटर्स क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिश्रा स्पोटर्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर बनाया। जय सिंह ने 44, ऋषभ राना ने 43 व विनोद शियानी ने 31 रनों की पारी खेली। राहुल भाटी व नीलमणि ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइम्स आफ इडिया की टीम 30.5 ओवर में मात्र 161 रनों पर सिमट मैच 47 रनों से गंवा बैठी। तिलक ठाकुर ने 52 व रोनित बेरी ने 41 रनों की पारी खेली। विशाल कुमार ने 3, विष्णु सिंह व सम्यक जैन ने 2-2 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
मिश्रा स्पोटर्स क्रिकेट क्लब: 2/208 ओवर 40, जय सिंह 44, ऋषभ राना 43, विनोद शियानी 31, राहुल भाटी 2/27, नीलमणि 2/31
टाइम्स आफ इंडिया: 10/161 ओवर 30.5, तिलक ठाकुर 52, रोनित बेरी 41, विशाल कुमार 3/42, विष्णु सिंह 2/39, सम्यक जैन 2/17

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *