गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले में दिल्ली वंडर्स क्लब ने जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी को 89 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। जेएनएनवाईसी एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले नोएडा वंडर्स क्लब को खेलने के लिए आमंत्रित किया। दिल्ली वंडर्स क्लब ने इंडिया अंडर 19 खिलाड़ी इनेश महाजन 117 व उत्तराखंड अंडर 23 खिलाड़ी संस्कार रावत के शानदार 104 रनों की बदौलत निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 327 रनों का विशाल स्कोर बनाया। कादिर मिश्रा व प्रतीक रमण ने 2-2 विकेट लिए।
327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनएनवाईसी की पूरी टीम 36.1 ओवर में 238 रनों पर सिमट मैच 89 रनों से गंवा बैठी। रेहान चैाधरी ने 62 व इशू कुमार ने 52 रनों की पारी खेली। विपुल ने 3 व दुष्यंत राघव ने 2 विकेट लिए। इनेश महाजन को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
दिल्ली वंडर्स क्लब: 5/327 ओवर 40, इनेश महाजन 117, संस्कार रावत 104, दिव्यम रावत नाबाद 36, कादिर मिर्जा 2/50, प्रतीक रमण 2/69
जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी: 10/238 ओवर 36.1, रेहान चैाधरी 62, इशू कुमार 50, कादिर मिर्जा 41, विपुल 3/9, दुष्यंत रावत 2/61