Saturday, January 18

स्वास्तिक चिकारा के दोहरे शतक से प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी लाला रघुवीर सिंह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली। आईपीएल खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा की तूफानी पारी 251 रन (116 गेंद, 21 चैाके व 22 छक्कों) की बदौलत प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने आसानी से स्पोर्टिंग क्लब को 7 विकेट से हराकर 47वें आल इंडिया लाला रघुवीर सिंह हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। स्पोटिंग क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में विकेट के नुकसान पर 377 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ललित यादव ने 71 गेंदों पर 126 व मनीष सहरावत ने 16 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली। जसमीत नैन ने 3 व उदय विरड़ी जैन ने विकेट लिए।
जीत के लिए 377 रनों का बड़ा लक्ष्य प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी ने स्वास्तिक चिकारा की शानदार पारी 251 रनों की बदौलत मात्र 32 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मंजीत ने 60 रनों की पारी खेली। करन डागर ने विकेट लिए। स्वास्तिक चिकारा को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
स्पोटिंग क्रिकेट क्लब:
7/377 ओवर 40, ललित यादव 126, आयुष डूसेजा 74, मनीष सहरावत नाबाद 50, जसमीत नैन 3/93, उदय विरड़ी सिंह 2/57
प्लेयर्स क्रिकेट एकेडमी: 3/381 ओवर 32, स्वास्तिक चिकारा 251, मंजीत 60 अवनीश सुधा 42, करन डागर 2/98

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *