Saturday, January 18

आईपीएल 2024: लगातार दूसरे मैच में हारी दिल्ली कैपीटल्स, पंत ने किया निराश


जयपुर। आईपीएल 2024 में पहले मैच में पंजाब किंग्स से 4 विकेट की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ भी 12 रनों की हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत को पहले मैच से ही खिलाने का फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। पंत कार दुर्घटना के कारण 2023 आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे, ऐसे में पहले मैच से ही आईपीएल 2024 में खिलाने का दिल्ली कैपीटल्स का दांव काफी मंहगा दिखाई दे रहा है। पहले मैच में 18 रनों की पारी खेलने वाले पंत दूसरे मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ काफी मुश्किल में नजर और जब टीम को उनसे बडे़ स्कोर की जरूरत थी तो मात्र 26 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेल पवेलियन लौट गए जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए हार का कारण बना। मैदान से बाहर आते समय पंत अपना बल्ला भी फेंकते हुए नजर आए।
दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर राजस्थान राॅयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, यह फैसला सही साबित होता दिखा और राजस्थान राॅयल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 36 रन हो गया। परन्तु रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 7 चैाकों व 6 छक्कों की मदद से अविजित 84 रनों की पारी खेल दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रायल्स की पारी को सस्ते में समेटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राजस्थान राॅयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। रविचन्द्र अश्विन ने 29 व ध्रुव जुरेल ने 20 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने सधी हुई शुरूआत की मिचेल मार्श 12 गेंदों पर 23 व डेविड वार्नर 34 गेंदो पर 49 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली परन्तु यह पारी दिल्ली कैपीटल्स को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में असमर्थ रहीं और दिल्ली कैपिटल्स ने मैच 12 रनों से गंवा दिया। यजुवेन्द्र चहल व नंद्रे बर्गर ने 2-2 विकेट लिए। रियान पराग को प्लेयर आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
राजस्थान राॅयल्स:
5/185 ओवर 20, रियान पराग नाबाद 84, रविचन्द्र अश्विन 29, अक्षर पटेल 1/21, खलील अहमद 1/24
दिल्ली कैपीटल्स: 5/173, डेविड वार्नर 49, ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद 44, यजुवेन्द्र चहल 2/19, नंद्रे बर्गर 2/29

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *