Sunday, December 22

यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: रोहतक रोड़ की पेलिकन्स क्लब पर रोमाचंक जीत

गाजियाबाद। तीसरे यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में रोहतक रोड़ जीमखाना ने पेलिकन्स क्लब पर 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।
रोहतक रोड़ जीमखाना ने टाॅस जीतकर पेलिकन्स क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पेलिकन्स क्लब की टीम 38.1 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई। इब्राहिम ने 49 व विकास शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली। रोनित भारद्वाज ने 38 रन देकर 4 व प्रतीक सहरावत ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए।
जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रोहतक रोड़ जीमखाना ने 9 विकेट खोकर 39.4 ओवर में हासिल कर लिया। श्रेष्ठ यादव ने 77, वियोम अरोरा ने 35 व रोनित भारद्वाज ने 16 रनों की नाबाद पारी खेली। पेलिकन्स क्लब के लिए आयुष चैाहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 4 विकेट लिए। सिद्धांत पुरोहित ने 30 रन देकर 2 विकेट लिए। रोनित भारद्वाज को को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
पेलिकन्स क्रिकेट क्लब: 10/204 ओवर 38.1, इब्राहिम 49, विकास शर्मा 29, रोनित भारद्वाज 4/38, प्रतीक सहरावत 3/48
रोहतक रोड़ जीमखाना: 9/205 ओवर 39.4, श्रेष्ठ यादव 77, लक्ष्य गोयल 40, वियोम अरोरा 35, आयुष चैाहान 4/36, सिद्धांत पुरोहित 2/30

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *