Saturday, January 18

समीरन चक्रवर्ती टी-20: रोमांचक मुकाबले में मिली कास्मोपोलिटन क्लब को हार

अगरतला । समीरन चक्रवर्ती टी-20 टूर्नामेंट के रोमाचंक मैच में कास्मोपोलिटन क्लब को संघति क्लब के हाथों 9 रनों से हार का सामना कराना पड़ा। यह टूर्नामेंट में कासमोपोलिटन क्लब की पहली हार है। कास्मोपोलिटन क्लब ने टाॅस जीतकर पहले संघति क्लब को खेलने के लिए आमंत्रित किया। संघति क्लब ने निर्धारति 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 206 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। करन शाह ने नाबाद115, श्रीदम पाॅल ने नाबाद 46 व समर्थ सूत्रधार ने 31 रनों की पारी खेली। चंदन राॅय ने 21 रन देकर 1 विकेट लिया।
जीत के लिए 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कास्मोपोलिटन क्लब ने शानदार शुरूआत की सृजन आठवले ने 24 गेदों पर 36, बिक्रम देबनाथ ने 36 गेंदों पर शानदार 68 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने के भरपूर कोशिश की। लेकिन अंत में कास्मोपोलिटन क्लब को 9 रनों से टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखना पड़ा
संक्षिप्त स्कोर:
संघति क्लब: 1/206 ओवर 20, करन शाह नाबाद 116, श्रीदम पाॅल नाबाद 46, स्मर्थ सूत्रधार 31, चंदन सैनी 1/21
कास्मोपोलिटन क्लब: 7/197 ओवर 20, बिक्रम देवनाथ 68, सृजन आठवले 36, तन्मय घोश नाबाद 21, आयुष चैाहान 19, चिरंजीत पाॅल 3/27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *