Friday, November 15

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: अरविंद वर्मा के शानदार आलराउंड प्रदर्शन से जीती एसआरके टेक्नाॅलाजी

गाजियाबाद। मैन आफ द मैच अरविंद वर्मा के शानदार आलराउंड प्रदर्शन के दम पर एसआरके टेक्नालाॅजी ने दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब को 149 रनों से हरा दिया। दिल्ली वंडर्स क्लब ने टाॅस जीतकर एसआरके टेक्नालाॅजी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रति किया। एसआरके टेक्नालाॅजी के बल्लेबाजों ने दिल्ली वंडर्स क्लब की गेंदबाजी की धज्जियां बिखरते हुए 39.4 ओवर में विकेट के नुकसान पर 458 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वंश बेदी ने 44 गेंदों पर 120 रनों की आतिशी पारी खेली। शौर्य शरन ने 123 व धन्नजय सिंह ने 98 रनों की पारी खेली। पारी के अंत में कप्तान अरविंद वर्मा ने 50 रनों की पारी खेली। आरूष व हर्षित सेठी ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 458 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हालांकि दिल्ली वंडर्स क्लब ने शानदार शुरूआत की और 20 ओवर तक टीम जीत की ओर अगसर दिखाई दी, परन्तु बड़े स्कोर के आगे लगातार विकेट गवाने के कारण दिल्ली वंडर्स की टीम 27 ओवर में 309 रनों पर सिमट गई। इनेस महाजन ने 130, हर्षित सेठी ने 65 व संस्कार रावत ने 40 रनों की पारी खेली। अरविंद वर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट लिए। अंश चैाधरी व आत्रे त्रिपाठी ने 2-2 विकेट लिए। अरविंद वर्मा को शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नालाॅजी: 7/458 ओवर 39.4, शौर्य शरण 123, वंश बेदी 120, धन्नजय सिंह 98, अरविंद वर्मा 50, हर्षित सेठी 2/76, आरूष 2/85
दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब: 10/309 ओवर 27, इनेस महाजन 130, हर्षित सेठी 65, संस्कार रावत 40, अरविंद वर्मा 5/51, आत्रे त्रिपाठी 2/47, अंश चैाधरी 2/53

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *