गाजियाबाद। एसआरके टेक्नाॅलाजी ने जेनएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी पर 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में 111 रनों से हराकर आसान जीत हासिल की। एसआरके टेक्नाॅलाजी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 382 रनों का विशाल स्कोर बनाया। धन्नजय सिंह ने 109 व कौशल सुमन ने 86 रनों की पारी खेली। सक्षम राॅय व आयुष चैाहान ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी की टीम निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन ही बना सकी और मैच 111 रनों से गंवा बैठी। इशान गोयल ने अविजित 109 रनों की शानदार पारी खेली। सक्षम राय ने 51 रनों की पारी खेली। गोविंद मित्तल व विमल ने 2-2 विकेट लिए। धन्नजय सिंह को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नाॅलाजी: 8/382 ओवर 40, धन्नजय सिंह 109, कौशल सुमन 86, राहित शर्मा 43, सक्षम राॅय 2/50, आयुष चैाहान 2/69
जेएनएनवाईसी क्रिकेट एकेडमी: 7/271 ओवर 40, इशान गोयल अविजित 109, सक्षम राॅय 51, गोविंद मित्तल 2/19, विमल 2/49