गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में एसआरके टेक्नालाॅजी ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में 36 रनों से हरा दिया। एसआरके टेक्नालाॅजी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.4 ओवर में आन्जनेय सूर्यवंशी के शानदार शतक 101 की बदौलत 268 रनों का स्कोर बनाया। कौशल सुमन ने 88 रनों की पारी खेली। अंचित यादव, दिव्यांश व निखिल यादव ने 3-3 विकेट लिए।
जीत के लिए 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएनएम क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 36.4 ओवर में 232 रनों पर सिमट मैच 36 रनों से गंवा बैठी। पीयुष कुमार ने 73 व सिद्धार्थ यादव ने 51 रनों की पारी खेली। अंश चैाधरी ने 3 व हर्ष भाटी ने 2 विकेट लिए। आन्जनेय सूर्यवंशी को शानदार शतकीय पारी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नालाॅजी: 10/268 ओवर 37.2, आन्जनेय सूर्यवंशी 101, कौशल सुमन 88, अंचित यादव 3/36, दिव्यांश 3/40, निखिल यादव 3/43
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 10/232, पीयुष कुमार 73, सिद्धार्थ यादव 51, अंश चैाधरी 3/41, हर्ष भाटी 2/42