हार्दिक शर्मा के शानदार आलराउंड खेल की बदौलत स्पोटिंग क्लब की लाला रघुवीर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत
नई दिल्ली। मैन आफ द मैच हार्दिक शर्मा (74, 2/12) व आयुष डुसेजा 99 नाबाद की बदौलत स्पोटिंग क्रिकेट क्लब ने फ्रैंडस क्लब को 110 रनों से हराकर 47वें लाला रघुवीर सिंह हाटवेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत हासिल की। स्पोटिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 323 रनों का स्कोर बनाया। आयुष डुसेजा ने नाबाद 99, हार्दिक शर्मा ने 74 व शिवम गुप्ता ने 48 रनों की पारी खेली।
323 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रैंडस् क्लब की टीम 31 ओवर में मात्र 213 रनों पर सिमट मैच 110 रनों से गंवा बैठी। सूरज राठौर ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। हार्दिक शर्मा ने 12 रन देकर 2 व रोहन रावत ने 23 रन देकर 2 विकेट लिये। हार्दिक शर्मा को शानदार आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
...