लाला रघुवीर सिंह टूर्नामेंट: माउंट क्लब की शानदार जीत
नई दिल्ली। 47वें लाला रघुवीर सिंह हाट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में माउंट क्रिकेट क्लब ने रण स्टर क्रिकेअ क्लब को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। माउंट क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर रण स्टार क्रिकेट क्लब को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया। रण स्टार क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 354 रनों का स्कोर बनाया। दीपक पुनिया ने 84 व अभिषेक गोस्वामी ने 72 रनों की पारी खेली। यश भारद्वाज ने 3 व मयंक अरोड़ा ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 354 रनों का लक्ष्य माउंट क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट खोकर 37.3 ओवर में हासिल कर लिया। प्रणव राजवंशी ने 143 व युगल सैनी ने 102 रनों की पारी खेली। वंश बेदी ने 29 गेंदों पर 6 चैाकों व 7 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रनों की पारी खेली। ब्रजेश शर्मा व दीपक पुनिया ने 2-2 विकेट लिए। प्रणव राजवंशी को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच आंका गय...