Saturday, January 18
आईपीएल 2024: लगातार दूसरे मैच में हारी दिल्ली कैपीटल्स, पंत ने किया निराश
IPL

आईपीएल 2024: लगातार दूसरे मैच में हारी दिल्ली कैपीटल्स, पंत ने किया निराश

जयपुर। आईपीएल 2024 में पहले मैच में पंजाब किंग्स से 4 विकेट की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ भी 12 रनों की हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान ऋषभ पंत को पहले मैच से ही खिलाने का फैसला भारी पड़ता दिख रहा है। पंत कार दुर्घटना के कारण 2023 आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे, ऐसे में पहले मैच से ही आईपीएल 2024 में खिलाने का दिल्ली कैपीटल्स का दांव काफी मंहगा दिखाई दे रहा है। पहले मैच में 18 रनों की पारी खेलने वाले पंत दूसरे मैच में राजस्थान रायल्स के खिलाफ काफी मुश्किल में नजर और जब टीम को उनसे बडे़ स्कोर की जरूरत थी तो मात्र 26 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेल पवेलियन लौट गए जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए हार का कारण बना। मैदान से बाहर आते समय पंत अपना बल्ला भी फेंकते हुए नजर आए।दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर राजस्थान राॅयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रि...
आईपीएल 2024: सनराइर्जस से हारा मुंबई इंडियन्स, सवालों के घेरे में आई हार्दिक की कप्तानी
IPL

आईपीएल 2024: सनराइर्जस से हारा मुंबई इंडियन्स, सवालों के घेरे में आई हार्दिक की कप्तानी

हैदाराबाद। आईपीएल 2024 के लीग मुकाबले में सनराइर्जस हैदाराबाद ने मुंबई इंडियन्स को रोमांचक मैच में 31 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांडया ने टाॅस जीतकर सनराइर्जस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सनराइर्जस ने आपीएल इतिहास के अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। सनराइर्जन ने 20 ओवर मात्र 3 विकेट खोकर 277 रनों का स्कोर बनाया। हालांकि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार था साथ ही बाउंड्री छोटी होने का लाभ भी बल्लेबाजों को मिला परन्तु जिस तरह हार्दिक पांडया ने जसप्रीत बुमराह का उपयोग किया हार्दिक की की कप्तानी में काफी कमियां नजर आई। जिस समय ट्रेवस हेड शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह ने पारी का चैाथा ओवर डालते हुए मात्र 5 रन दिये इसके बाद जसप्रीत बुमराह को हार्दिक ने गेंदबाजी के लिए 13वां ओवर दिया इस बीच ट्रेवस हेड व अभिषेक शर्मा अपना काम कर चुके थे। ...