Sunday, January 19

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टेलीफंकन क्रिकेट क्लब की मिश्रा स्पोटर्स पर आसान जीत

गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने मिश्रा स्पोटर्स क्लब को 9 विकेट से हराकर आसान जीत हासिल की। टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर मिश्रा स्पोटर्स क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मिश्रा स्पोटर्स क्लब की टीम 36.5 ओवर में मात्र 159 रनों पर सिमट गई। विनोद शियानी ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली। विष्णु त्यागी व शुभम यादव ने 3-3 विकेट लिए। विकास सिंह ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 159 रनों का आसान लक्ष्य टेलीफंकन क्रिकेट क्लब ने 1 विकेट खोकर मात्र 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। हर्ष त्यागी ने नाबाद 78 व आयुष कुमार ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। आदित्य प्रताप ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। हर्ष त्यागी को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
मिश्रा स्पोटर्स क्लब: 10/159 ओवर 36.5, विनोद शियानी नाबाद 57, ऋषभ राना 20, विष्णु त्यागी 3/18, सुभाष यादव 3/27, विकास सिंह 2/41
टेलीफंकन क्रिकेट क्लब: 1/165 ओवर 17.5, हर्ष त्यागी नाबाद 78, आयुष कुमार नाबाद 56, आदित्य प्रताप 1/28

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *