गाजियाबाद। टीएनएम एकेडमी ने 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में दिल्ली वंडर्स क्लब को रोमाचंक मुकाबले में 33 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। टीनएनएम क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 355 रनों का स्कोर बनाया। अराध्य यादव ने 150 व सिद्धार्थ यादव ने 106 रनों की पारी खेली। आरूष ने 84 रन देकर 3 विकेट लिए।
जीत के लिए 355 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली वंडर्स क्लब की टीम 36.2 ओवर में 322 रनों पर समिट मैच 33 रनों से गंवा बैठी। इनेश महाजन ने 110, प्रियांश भारद्वाज ने 60 व हर्षित सेठी ने 50 रनों की पारी खेली। सिद्धार्थ यादव व तुशाय नम ने 2-2 विकेट लिए। अराध्य यादव को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 4/355 ओवर 40, अराध्य यादव 150, सिद्धार्थ यादव 106, आरूष 3/84
दिल्ली वंडर्स क्रिकेट क्लब: 10/322 ओवर 36.2, इनेश महाजन 110, प्रियांश भारद्वाज 60, हर्षित सेठी 50, सिद्धार्थ यादव 2/13, तुशाय नमन 2/81