Saturday, January 18

यूबीसीए ने जीता साहित रस्तोगी अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट

नोएडा। यूबीसीए क्रिकेट एकेडमी ने वंडर्स क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर तीसरा साहिल रस्तोगी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। यूबीसीए ने टाॅस जीतकर वंडर्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वंडर्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 233 रनों का स्कोर बनाया। अबीर सूदन ने 100 रनों की शानदार पारी खेली। अमरित श्रीवास्तव ने 46 रनों की पारी खेली। विराट त्यागी व गुरतेज सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
जीत के लिए 233 रनों का लक्ष्य यूबीसीए ने 29.2 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट त्यागी ने 106 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज सिंह ने 54 रनों की पारी खेली। आर्यन चैाधरी ने 2 विकेट लिए। विराट त्यागी को शानदार आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
वंडर्स क्रिकेट क्ल्ब: 6/233 ओवर 40, अबीर सूदन 100, अमरित त्यागी 46, विराट त्यागी 1/30, गुरतेज सिंह 1/21
यूबीसीए क्रिकेट एकेडमी: 4/234 ओवर 29.2, विराट त्यागी 106, युवराज सिंह 54, आर्यन चैाधरी 2/69

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *