Saturday, January 18

आल इंडिया नार्थ साउथ क्रिकेट टूर्नामेंटः वंडर्स क्रिकेट क्लब फाइनल में

शिरड़ी। वंडर्स क्रिकेट क्लब ने सांवरिया क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराकर आल इंडिया नार्थ साउथ अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सांवरिया क्रिकेट क्लब ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.3 ओवर में 105 रनों का स्कोर बनाया। सतीश ने 46 रनों की पारी खेली। आर्यन वर्मा व शिवा चैाहान ने 3-3 विकेट लिए।
जीत के लिए 5 रनों का लक्ष्य वंडर्स क्रिकेट क्लब ने 4 विकेट खोकर 24.2 ओवर में हासिल कर लिया। आर्यन वर्मा ने नाबाद 57 व अंशुल ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। आरेश ने विकेट लिए। आर्यन वर्मा को शानदार आलराउंड खेल के लिए मैन आफ द मैच आंका गया।
संक्षिप्त स्कोर:
सांवरिया क्रिकेट क्लब: 10/105 ओवर 21.3, सतीश 46, आर्यन वर्मा 3/15, शिवा चैाहान 3/16
वंडर्स क्रिकेट क्लबः 4/111 ओवर 24.2, आर्यन वर्मा नाबाद 57, अंशुल नाबाद 19, आरेश 2/10