Sunday, December 22

यश भाटिया का डीडीसीए टी-20 में तूफानी शतक, डीपीएल में कमाल दिखा सकते हैं यश भाटिया

नई दिल्ली। यश भाटिया ने डीडीसीए टी-20 में पायनियर क्लब की ओर से खेलते हुए पैरागौन क्रिकेट क्लब के खिलाफ मात्र 73 गेंदों पर 15 चैाकों व 11 छक्कों की मदद से 144 रनों की पारी खेल पहली बार होने जा रही दिल्ली प्रीमियर लीग में टीमों को ध्यान अपनी ओर खीचा है।

यश भाटिया की तूफानी पारी की बदौलत पायनियर क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाते हुए पैरागौन क्रिकेट क्लब को मात्र 130 रनों पर समेट मैच 77 रनों से जीता। यश भाटिया डीडीसीए टीम-20 में 10 मैचा में सर्वाधिक 482 रन बनाए हैं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.58 का रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग में सारी टीमों की निगाहें इस युवा बल्लेबाज पर रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *