गाजियाबाद। 9वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत यंग फ्रैंडस क्लब व पेलिकन्स के मध्य खेला गया रोमाचंक मैच टाई रहा। पेलिकन्स क्लब ने टाॅस जीतकर पहले यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का स्कोर बनाया। अनिकेत लोहिया ने 139 व अभिमन्यु सेन वर्मा ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली । गवनीश खुराना ने 44 रन देकर 4, अमन सैफी व इंदर कुमार ने 2-2 विकेट लिए।
जीत के लिए 276 रनों का पीछा करते हुए हुए पेलिकन्स क्लब की टीम 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन ही बना सकी और मैच टाई रहा। दीपांशु ने 71, विकास शर्मा ने 70 व शिवम कुमार ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। यश चैाहान ने 3 व अनकिेत राज ने 2 विकेट लिए। अनिकेत लोहिया को शानदार बल्लेबाजी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब: 9/276 ओवर 40, अनकिेत लोहिया 139, अभिमन्यु सेन वर्मा नाबाद 39, गवनीश खुराना 4/44, अरमान सैफी 2/48, इंदर कुमार 2/62
पेलिकन्स क्रिकेट क्लब: 7/276 ओवर 40, दीपांशु 71, विकास शर्मा 70, शिवम कुमार नाबाद 40, यश चैाहान 3/60, अनिकेत राज 2/41